भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मनोबल गिर गया है। पाकिस्तान की टीम को बुधवार को अबूधाबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से पाकिस्तान की टीम की तैयारियों को झटका लगा है। इस मुकाबले को भारत के खिलाफ उनके टी20 विश्व कप के आगाज मैच से जोड़कर देखा जा रहा है।वार्मअप मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से रासी वेन डेर डुसैन ने 51 गेंदों पर 10 चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। इसी के दम पर प्रोटियाज टीम को जीत मिली। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान ने फखर जमां (52), शोएब मलिक (28) और आसिफ अली (32) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया। ये स्कोर काफी बड़ा लग रहा था, लेकिन वेन डेर डुसैन ने इसे बौना साबित कर दिया।187 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने डुसैन के शतक और कप्तान तेंबा बावूमा की 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत दर्ज की। डुसैन ने अंतिम गेंद पर विजयी चौका जड़ा और अपना शतक पूरा करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। ये जीत जहां साउथ अफ्रीका की टीम का मनोबल बढ़ाएगी, जबकि पाकिस्तान के मनोबल को गिराएगी। इससे ये भी पता चलता है कि स्कोर को डिफेंड करने में पाकिस्तान की टीम अभी सतर्क नहीं है।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...