सिविल कोर्ट के आदेश पर हुयी कुर्की की कार्यवाही

प्रयागराज ! करनाईपुर,बहरिया थाना के सराय गंभीर दास उर्फ बीबीपुर के मजरा नयापूरा निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद फारुक ने वर्ष 2017 में अपनी बीवी को दहेज की मांग को लेकर चलते जलाकर मार डाला था। जिसकी लिखित तहरीर थाना बहरिया में मोहम्मद कलीम की पत्नी के मायके वालों ने पिता-पुत्र के खिलाफ दहेज के चलते हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जोकि वर्तमान में जिला न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसमें दोनों वादियों के हाजिर ना होने पर जनपद न्यायालय ने विधिक कार्यवाही करते हुए कुर्की का आदेश दिया। जिसका अमल करने के लिए बहरिया थाने के दरोगा मनोज कुमार सिंह, पुरुषोत्तम लाल, मय हमराही मन्नू यादव, राजीव शर्मा, महिला हेड कांस्टेबल सुमन यादव, पी आर डी दिनेश यादव, होमगार्ड संजय शुक्ला दिन बुधवार को मोहम्मद फारुख एवं मोहम्मद कलीम के घर में मैजूद सामानो की कुर्की करते हुए गांव के पूर्व प्रधान मंधारी, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र बहादुर, मोहम्मद अमीन अंसारी की मौजूदगी में कुर्की में मिले समस्त सामान सुपुर्द करा दिया गया।

Related posts

Leave a Comment