आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई 35 ली.अवैध शराब बरामद,250 किलोग्राम लहन किया गया नष्ट

प्रयागराज । शुक्रवार को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी प्रयागराज व उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार के कुशल मार्गदर्शन और जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज के नेतृत्व में जनपद के फूलपुर तहसील के थाना सराय इनायत के ग्राम कोटवा,दलापुर में आबकारी निरीक्षक फूलपुर नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक करछना आशुतोष उपाध्याय द्वारा मय स्टाफ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 250 किलोग्राम लहन बरामद हुई जिसे नष्ट कर दिया गया और 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसको जब्त किया गया।उक्त कार्यवाही में कुल एक अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई ।

Related posts

Leave a Comment