पाली उपहार में दो दिवसीय मेला का शुभारंभ

कौशाम्बी !  पाली उपरहार में राम लीला व दो दिवसीय मेला का सदर विधायक लालबहादुर ने शुभारंभ कर राम सीता की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पाली उपरहार में  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय रामलीला एवं मेला आयोजन शुरू हुआ ग्राम प्रधान गंगा शरण मिश्र ने सदर विधायक के साथ भगवान की झांकी की आरती पूजन कर रामलीला मंचन प्रारम्भ कराया जिसमे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुकुट पूजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान बेनी शरण मिश्र, युवा मोर्चा जिला मंत्री योगेंद्र त्रिपाठी,शंकर शुक्ल,अभय सिंह,सीताराम त्रिपाठी,अशोक जायसवाल,रामसमुन्दर पाल व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment