उत्तर प्रदेश में चुनावी आहट के साथ ही विपक्षी ट्विटर योद्धा अब रथारूढ़ हो चुके हैं। 12 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी रथ लेकर निकले थे। इसी दिन उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी रथ लेकर निकले। अब कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अश्वमेध की तर्ज पर चार दिशाओं से रथ रवाना कर दिए हैं। बसपा का हाथी जरूर ठहरा हुआ है और दावा है कि पार्टी बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियां कर रही है।अखिलेश यादव का लक्ष्य रथ पर सवार होकर प्रदेशभर के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचना है। यह रथ तीन माह तक अलग-अलग चरण में घूमेगा। लखनऊ से यह रवाना हो चुका है और बुंदेलखंड तक का रास्ता मथ चुका है। फिर इसी तरह अलग हिस्सों में जाएगा।जाहिर है, इस दौरान रथारूढ़ नेता सत्तारूढ़ दल की खामियां गिना रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि हम जब थे तो हमने यह किया और अब जब आएंगे तो यह करेंगे। पहले चरण में अखिलेश ने रथयात्र लखनऊ से कानपुर तक निकाली जिसे अपने लिए वह भाग्यशाली मानते हैं। इसके पीछे 2011 का इतिहास है। वर्ष 2011 में भी अखिलेश रथ लेकर निकले थे और 2012 में उनके सत्तारूढ़ होने में यह यात्र काफी अहम मानी गई थी। अखिलेश को यह इतिहास दोहराने की उम्मीद है। सपा ने इसे विजय रथ यात्र का नाम दिया है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...