मुगलो की तारीफ में लिखे झूठे इतिहास के सारे पन्ने फाड़ दो, आवो सब मिलकर के यारो अब सत्य सदाचार और धर्म सनातन कि पहचान का भगवा झंडा गाड़ दो,,,,,,2 अब तक जो दरबारी व चाटूरकार इतिहासकारो ने लिखे इतिहास उन सब इतिहास के सारे झूठे बकवास के पन्नों को आओ मिलकर फाड़ दो, हिन्द देश की आन बान व शान मे मिलकर आवो भगवा झंडा गाड़ दो,,,,,,2 बाबर हुमायूँ और खिल्जी सारी सच्चाई अब सभी को बताना होगा , अकबर ओरंगजेब जैसे दुर्दान्त इन दरिन्दों के मुखड़े पर जो गला हुवा हैं झूठा मुखोंटा आवो मिलकर हिन्द के शेरो सब उसे उनके मुख से उतार दो, भगवा झण्डा गाड़ दो,,,,,2 दुर्दान्त इन मुगल हत्यारो की नामा वली मिटाना होगा , इनके नाम के सभी सड़को व गांव शहर का नया नामकरण करवाना होगा , ईन दरिन्दों का नाम हर जगह से फाड़ दो आवो मेरे सभी सनातनियो मिलकर भगवा झण्डा गाड़ दो,,,,,2 सत्य क्या हैं इन दुराचारियो का ये नई पीढ़ी को बताना होगा , शीशगंज गुरु द्वारे की सारी कहानी सुनाना होगा , इन धोखेबाज मुगलों की गन्दी करतूत व कुकर्मो की सारी दस्ता आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाना होगा , इनका नाम जहां भी हो हिन्द में हर जगह से उखाड़ दो आवो मेरे देशवाशियो अब भगवा झण्डा गाड़ दो,हा भगवा झण्डा गाड़ दो,,,,,2 कवी : रमेश हरीशंकर तिवारी ( रसिक बनारसी )

विश्व से पोलियो को उखाड़ फेकने में रोटरी का बहुत बड़ा योगदान है इस उपलक्ष्य में विश्व पोलियो दिवस पर भारत स्काउट एन्ड गाइड के कैडेट के साथ रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने विशाल रोटरी धन्यवाद साइकिल रैली निकाली जिसमें भारत स्काउट के कैडेट और रोटरी प्लैटिनम के सदस्यों ने साइकिल चलाई।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन समर राज गर्ग के नेतृत्व में इस साइकिल रैली का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सतपाल गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। यह रैली भारत स्काउट से होते आरंभ हुई और कई इलाकों से होती हुई सुभाष चौराहा सिविल लाइन्स पहुंची जहाँ सिविल लाइन्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा ने लाल झड़ी दिखाकर रैली का समापन किया। रोटरी प्लैटिनम क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह व अन्य रोटेरियन सदस्यों ने व भारत स्काउट के सैकड़ों कैडेट ने इस रैली में साइकिल चलाई और इस विशाल रोटरी धन्यवाद रैली का हिस्सा बने।
प्रेस एवं मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग के अनुसार साइकिल रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान की। रोटेरियन प्रमोद बंसल द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस विशाल साइकिल रैली में रोटेरियन पूनम गुलाटी, राजीव खत्री, पीयूष अग्रवाल, संजय तलवार, संजय सिंह, डॉक्टर प्रतीक पांडेय, डॉक्टर नितिन शर्मा, डॉक्टर आंजनेय शुक्ला, मयंक जैसवाल, नितिन चोपड़ा, विकल्प अग्रवाल, ज्योति सिंह, सिविल लाइन व्यापार मंडल के महामंत्री शिव शंकर सिंह व राजकरण सिनेमा के मालिक मुनिराज पटेल आदि उपस्थित रहे। भारत स्काउट एंड गाइड के शिक्षक शशांक पांडेय व प्रीति पुरी ने रैली हेतु कैडेट्स को निर्देशित किया।
अंत में रोटरी प्लैटिनम के सचिव शशांक जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment