आबकारी विभाग का पड़ा छापा, 350 किलो लहन नष्ट

प्रयागराज ! करनाईपुर,थाना बहरिया में स्थित ग्रामसभा जुगुनीडीह में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिन बृहस्पतिवार को सुबह आबकारी विभाग द्वारा छापा मारते हुए गांव सभा में पिलखिन मंदिर के बगल अवैध रूप से शराब की भठ्ठियो को बनाकर अराजक तत्वों द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। जिसको आबकारी निरीक्षक नेहा कुमारी सिंह फूलपुर क्षेत्र तीन के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सर्वेद्र सिंह एवं जनपदीय स्टॉप के द्वारा आकस्मिक छापा मारते हुए मौके पर मिले 350 किलो लहन तथा 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।

Related posts

Leave a Comment