हिंदी फिल्म ‘पानीपत’ में कुछ तथ्यों को लेकर विरोध के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि केन्द्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना हो। एक कार्यक्रम के लिए यहां आए चौटाला ने कहा कि बालीवुड फिल्म पानीपत के विरोध में स्थानों पर प्रदर्शन किया गया और ऐतिहासिक तथ्यों के छेड़छाड़ को लेकर आपत्तियां उठाई गई। इस तरह का विरोध पहले भी हो चुका है। केन्द्र को इस पर कदम उठाते हुए सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए कुछ नीतिगत ढांचा होना चाहिए। नागरिकता संशोधन विधेयक पर चौटाला ने कहा कि इस विधेयक पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। चौटाला ने राजस्थान सरकार से ओवरलोडिंग वाहनों और शराब तस्करी पर कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों और शराब तस्करी व्यापार के कारण दोनो राज्यों को राजस्व का नुकसान हो रहा है। जननायक जनता पार्टी के नेता चौटाला ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में राजस्थान में अपनी पकड़ बनायेगी। चौटाला ने यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और अन्य नेताओं के साथ उनके निवास पर मुलाकात की।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...