दीवाली हो या होली या फिर कोई और त्योहार, बात जब ट्रेडिशनल वेयर की आती है तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी का ही ऑप्शन चुनती हैं क्योंकि वाकई साड़ी में एक अलग ही ग्रेस और स्टाइल नजर आता है। लेकिन ऐसे मौकों पर तो ऑफिस में, पड़ोस में, स्कूल में हर जगह ज्यादातर महिलाएं साड़ी ही कैरी करती हैं तो इनके बीच अलग लुक कैसे क्रिएट किया जाए… ये बड़ा टास्क है। तो इसका पहला और आसान सॉल्यूशन है अलग-अलग ड्रेप्स के जरिए। जी हां, साड़ी कैरी करने के ऐसे कई तरीके हैं जो मिनटों में आपका लुक बदल सकते हैं। फ्लैट और सीधे पल्ले के अलावा आज हम आपको साड़ी ड्रेपिंग के ऐसे आइडियाज़ शेयर करने वाले हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राय करने चाहिए। यकीन मानिए साड़ी को इन तरीकों से कैरी कर आप पा सकती हैं हर किसी की अटेंशन।
वन शोल्डर ड्रेस ड्रेप
इसमें साड़ी को कुछ इस तरीके से ड्रेप किया जाता है जिसमें ऊपर से लुक किसी वन शोल्डर ड्रेस की तरह नजर आता है। इस स्टाइल को आप दीवाली की हाउस पार्टी में कैरी करें और फिर देखें जलवा।
धोती स्टाइल ड्रेप
धोती स्टाइल साड़ी स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही मामलों में बेस्ट है। इस स्टाइल को कैरी करने के लिए आप किसी भी तरह की साड़ी ले सकती हैं।
धोती जंपसूट ड्रेप
जंपसूट वो भी साड़ी से, सुनकर चौंके नहीं बल्कि ट्राय ट्राय करें। प्लेन कलर की चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी इसके लिए ज्यादा अच्छी रहेगी।
हॉल्टर गाउन
साड़ी को आप गाउन की तरह भी पहन सकती हैं कुछ इस तरह से। हां, बस इसके लिए ऐसे ही सॉटिन फैब्रिक वाली साड़ी हो तो लुक ज्यादा ग्लैमरस लगेगा।