प्रणिता सुभाष ने प्रदूषण के नाम पर पटाखों को ‘बदनाम’ करने वालों को दिखाया आईना

फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह वीडियो एएनआई का हैl इसमें पंजाब के किसान पराली जलाते नजर आ रहे हैंl एनएनआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘पंजाब के अमृतसर में लगातार पराली जलाई जा रही हैl यह विजुअल अटारी गांव का हैंl’

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने लिखा है, ‘पराली जलाने से प्रदूषण नहीं होता हैl सिर्फ पटाखे फोड़ने से होता हैl वह भी दिवाली के पटाखों से और किसी दिन छोड़े गए पटाखों से प्रदूषण नहीं होता हैl’दरअसल दिल्ली में इस समय प्रदूषण का स्तर काफी खराब चल रहा हैl कई राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेकते हुए इसके लिए हाल ही में मनाए गए त्यौहार दिवाली को कारण बता रहे हैंl जबकि इस बार दिवाली में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के कारण पटाखे बहुत कम मात्रा में जले हैंl इसके बावजूद ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया गया कि दिवाली के पटाखों के कारण दिल्ली में प्रदूषण हुआ हैl इस बीच कई कलाकारों ने भी इसपर आपत्ति जताई है और प्रतिक्रिया दी हैl इनमें फिल्म अभिनेत्री प्रणिता सुभाष भी शामिल हैlप्रणिता सुभाष का यह ट्वीट वायरल हो गया हैl कई लोग उन्हें यह ट्वीट करने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैंl एक ने लिखा है, ‘आप में साहस हैl मैं आपका आभार व्यक्त करता हूंl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘आपने बहुत सही कहा, यह भारत में हो रहा है, वह भी 2021 में, जबकि पूरे विश्व में लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और दीपावली मना रहे हैंl’

Related posts

Leave a Comment