किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनने के बाद कौशल्यानंद गिरि का आगमन आज

प्रयागराज। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनने के बाद पहली बार गुरुवार की शाम चार बजे प्रयागराज आ रही है। महामण्डलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना माँ) के किन्नर कल्याण बोर्ड का सदस्य चुने जाने पर प्रथम नगर आगमन पर किन्नर/ ट्रान्स जेण्डर समाज व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत झूँसी पुल (सरदार पटेल संस्थान) पर किया जायेगा । तत्पश्चात् भव्य जुलूस के साथ गाजे बाजे के साथ पैदल मार्च करते हुए अलोपीबाग से सिविल लाइंस होते हुए बैरहना में प्रवेश करेगा।  जगह – जगह पर फूल माला से स्वागत किया जायेगा। वह आजमगढ़, जौनपुर से होते हुए झूंसी से सोहबितिया बाग व तुलाराम बाग मे व बैरहना में स्थानीय लोग महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि का भव्य स्वागत शानदार आतिशबाजी से किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment