सैदाबाद। थाना उतरांव शुक्रवार को बड़े ही उत्साह पूर्वक संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अांबेडकर सहित राज्य की सभाओं के निर्वाचन सदस्यों पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और मौलाना अब्दुल कलाम को याद किया गया । इस संविधान दिवस का नेतृत्व उप निरीक्षक चन्द्रपाल ने किया। इस अवसर पर थाना के वरीय पदाधिकारी व सभी सशस्त्र बलों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान के अनुरूप सच्ची निष्ठा से कार्य करने की सपथ लिया। इस मौके पर उप निरीक्षक चन्द्र पाल सिंह सभी सशस्त्र बलों को संविधान दिवस के बारे मे बताते हुए कहा कि आज के दिन यथार्थ 26 नवम्बर 1949 ई को डॉ भीमराव अम्बेडकर के देखरेख मे भारतीय संविधान तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसे बनाने मे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे । इस संविधान को देश मे पहली वार 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था । आज के दिन डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के योगदान को याद करने और संविधान के महत्व का प्रसार करने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...