किशोरी लाल क्लब की संघषपूर्ण जीत

प्रयागराज ! किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
दौलत हुसैन कालेज मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 30 ओवर में 158 रन (सुजल सोनकर 59, सिद्धार्थ 26, रुद्रवंश त्रिपाठी 24, अजय प्रताप सिंह 2/26, अंकित पांडेय, सचिन ओझा एवं सौम्य तिवारी एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में किशोरी लाल क्लब ने 21.1 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन (अभिषेक चतुर्वेदी 76, मानस श्रीवास्तव 32, सौरभ यादव 3/35, सुजल सोनकर 2/26) बना लिये। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment