तारा सुतारिया की हाल ही में फिल्म तड़प रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा अहान शेट्टी की अहम भूमिका हैl अब तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपने हालिया फोटोशूट की 4 तस्वीरें शेयर की हैंl इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, ‘बीती रात..’ इसके साथ उन्होंने डायमंड और ब्लैक हार्ट की इमोजी शेयर किए हैl साथ ही उन्होंने हैशटैग में फिल्म ‘तड़प’ को टैग किया हैl
तारा सुतारिया के तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो गई है वायरल
तारा सुतारिया के तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैl इसे अब तक 5 लाख 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैंl कई लोगों ने इसपर ‘लुकिंग लाइक अ बिलियन’, व ‘गॉर्जियस’ जैसे कमेंट किए हैंl वहीं कई लोगों ने इसपर दिल और फायर की इमोजी शेयर की हैlतारा सुतारिया पहली तस्वीर में गाउन पहने पोज दे रही हैl इसमें उन्होंने इयररिंग्स और नेकलेस भी पहन रखा हैl उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उनके बाल बढ़े हुए हैंl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl वहीं दूसरी फोटो में वह पोज करती नजर आ रही हैl इसमें उनकी आंखें बंद है और वह बहुत क्यूट लग रही हैंक वहीं तीसरी फोटो में वह काफी बोल्ड अंदाज में पोज कर रही हैl इसमें उनकी थाई हाई स्लिट गाउन भी नजर आ रही हैl वहीं चौथी फोटो क्लोज अप हैl इसमें उनकी बैक और ज्वेलरी नजर आ रही हैl