यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो और यूनिटी हेल्थ टोरंटो के एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है कि बार-बार पसंदीदा संगीत सुनने से कमजोर स्मरण शक्ति या अल्जाइमर के मरीजों की दिमागी क्षमता में इजाफा होता है। न्यूरोसाइकोलाजिक टेस्ट के दौरान पाया गया कि दिमाग के तंत्रिका तंत्र में बदलाव स्मरण शक्ति के बेहतर प्रदर्शन के साथ जुड़ा है। यह परिणाम डिमेंशिया के मरीजों के इलाज में संगीत के उपयोग का मार्ग प्रशस्त करता है। इस मल्टी-माडल अध्ययन का प्रकाशन जर्नल आफ अल्जाइमर्स डिजीज में हुआ है।अध्ययन के वरिष्ठ लेखक व यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो के फैकल्टी आफ म्यूजिक एंड टेमेर्टी फैकल्टी आफ मेडिसिन में प्रोफेसर माइकल थाट के अनुसार, ‘हमारे पास दिमाग आधारित नए साक्ष्य हैं जो यह साबित करते हैं कि जीवन में खास महत्व रखने वाले संगीत को बार-बार सुनने से तंत्रिकाएं उत्तेजित होती हैं और इससे कामकाज के उच्च स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। अल्जाइमर के मरीजों के दिमाग में आमतौर पर सकारात्मक बदलाव कठिन होता है।शोध के प्रारंभिक परिणाम बताते हैं कि पसंदीदा संगीत सुनने से दिमाग की क्रियाशीलता बढ़ जाती है। यह डिमेंशिया के मरीजों के इलाज में संगीत के उपयोग पर व्यापक शोध की संभावनाओं को भी जन्म देता है।’ शोध में कुल 14 प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिनमें से आठ सामान्य लोग और छह संगीतकार थे। तीन हफ्ते के अध्ययन से पहले और बाद में उनकी एमआरआइ कराई गई, जिसके परिणाम ने शोधकर्ताओं को चौंका दिया।
Related posts
-
जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली... -
52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में आए महज 100 दिन न हुए हुए हैं। हैं।... -
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान
ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल...