प्रयागराज ! समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रयागराज योगेश चंद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए तथा समाजवादी पार्टी की रीति , नीति व विचारधारा से प्रभावित होकर और भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैये , महंगाई , गुंडागर्दी , भ्रष्टाचार इलाहाबाद जनपद में लगातार हो रही हत्याओं और किसानों के उत्पीड़न आदि से परेशान होकर बसपा व कांग्रेस के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । 1 ) कांग्रेस छोड़ कर सपा की सदस्यता लेने वाले निजामुद्दीन पूर्व पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष कार्यकारिणी नगर निगम ( लगातार 4 बार पार्षद ) 2 ) बसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता लेने वाले सलीम खां वर्तमान में ग्राम अगहुआ विधान सभा प्रतापपुर से प्रधान ( लगातार 5 वी बार प्रधान ) ( 3 ) बसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता लेने वाले विनोद पासी ( बीडीसी ) ग्राम कोनार विधानसभा प्रतापपुर । 4 ) वसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता लेने वाले मोहम्मद अली ( बीडीसी ) ग्राम अगहूआ विधान सभा प्रतापपुर । 5 ) बसपा छोड़ कर सपा की सदस्यता लेने वाले अशर्फी लाल गौतम सेक्टर प्रभारी विधान सभा प्रतापपुर । उपरोक्त सभी लोगों ने 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण का सिलसिला समाजवादी पार्टी में लगातार जारी है । सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों का समाजवादी पार्टी इलाहाबाद स्वागत करती है। उपरोक्त लोगों के में समाजवादी पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी मजबूत हुई है तथा 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जितने में मदद मिलेगी ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...