फाफामऊ पुल पर ट्रेलर खराब होने से लगा भयंकर जाम

फाफामऊ।सोमवार को सुबह  फाफामऊ पुल पर एक ट्रेलर के खराब हो जाने के कारण भयंकर जाम लग गया जाम इतना भयंकर था कि पूरे पुल पर केवल गाड़ी ही गाड़ी दिख रही थी।इसी बीच प्रयागराज से अपने कार्यालय जा रहे क्षेत्राधिकारी सोरांव सुधीर कुमार जाम देखकर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और खुद जाम खुलवाने लगे और फाफामऊ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा को भी फोन कर तत्कालमौके पर पहुँचने का आदेश दिया क्षेत्राधिकारी को जाम खुलवाते देख उनके गनर व ड्राइवर भी उनका सहयोग करने लगे,काफी मशक्कत के बाद जाकर जाम खुल सका जाम में फंसे राहगीरों ने सीओ सोरांव की जमकर तारीफ की।

Related posts

Leave a Comment