प्रयागराज। सनातन एकता मिशन की ओर से लोकतांत्रिक व्यवस्था में सनातन मूल्यों की महत्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन सिविल लाइन स्थित प्रयाग संगीत समिति के प्रेक्षागृह में 18 दिसंबर शनिवार को दोपहर दो बजे से किया गया है । मुख्य वक्ता प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ हैं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी हरीचैतन्य ब्रह्मचारी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अशोक पाठक ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत किया गया है। इसमें इलाहाबाद ही नहीं कौशांबी, प्रतापगढ़ , फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा सहित प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों के लोग शामिल होंगे। आयोजक समिति में समिति के संरक्षक पंडित देवराज पाठक ,प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहदेव मुखर्जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप द्विवेदी, प्रदेश महासचिव सीता शरण शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव विपुल त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी, प्रदेश सचिव विनोद पांडे सहित अन्य लोग हैं। समिति के संरक्षक पंडित देवराज पाठक का कहना है कि इस आयोजन से सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है हम सभी एक होकर धर्म के साथ-साथ समाज और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...