महापौर द्वारा पेयजल की समस्या हेतु ट्यूबवेल का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया गया

 प्रयागराज।  महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी  द्वारा जलकल प्रयागराज द्वारा जिन क्षेत्रों में पेयजल की व्याप्त थी अथवा पुराने ट्यूबवेल के पानी सप्लाई की छमता कम हो गयी थी, उन क्षेत्र में पेयजल की समस्या हेतु एक बड़े ट्यूबवेल नंदन का तालाब नैनी व तीन मिनी ट्यूबवेल क्रमशः दारागंज धकाधक बनारसी चौराहा, सावित्री गार्डन बेनीगंज, आर.के. पुरम कॉलोनी करबला में शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया गया । जिसमे एक करोड़ 39 लाख रुपये का व्यय किया गया ।
तत्पश्चात नगर निगम प्रयागराज कार्यालय में महापौर  ने नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मृतक आश्रितो को परिवार के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया, जिनके नाम श्रीमती रूबी सिंह (सेवक), सूरज कुमार सिंह (नायव मोहर्रिर) एवं अनिकेत डे (सेवक)  व ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
     इस अवसर पर पार्षद नीलम यादव, पार्षद सरस्वती कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुशवाहा व मुकेश सविता भारती,पार्षद रंजीव निषाद,पार्षद अब्दुल समद, नामित पार्षद राजेश कुमार निषाद व अनूप मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, मण्मण्डल अध्यक्ष खुल्दाबाद गौरव गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष कौशिकी सिंह, मण्डल अध्यक्ष खुल्दाबाद युवा मोर्चा अनुज मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नर सिंह, भाजपा आईटी संयोजक महानगर यशविक्रम त्रिपाठी, चंदन भट्ट, राजेश पाठक, महाप्रबंधक जलकल हरिशचन्द्र वाल्मीकि, अधिशाषी अभियंता सौरभ श्रीवास्तव व पुरुषोत्तम जी, सहायक अभियंता सतीश कुमार व समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment