लालगोपालगंज/ प्रयागराज। एसओ नवाबगंज राकेश कुमार राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों और स्थानीय संभ्रांत नागरिकों संघ बैठक की इसमें जाड़े के दिन होने वाली चोरी की घटनाएं रोकने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया गया उन्होंने मौजूद लोगों से दुकान और मकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की वहीं बेझिझक होकर पुलिस से समस्याएं साझा करने को कहा मौजूद क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से इसका निस्तारण करेंगी उन्होंने कहा सुरक्षा का माहौल प्रदान करना पुलिस का दायित्व है इसलिए व्यापारी और सभी बेझिझक होकर अपनी समस्याएं पुलिस को बताए दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं इससे चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का पता लगाने में सहूलियत होगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ राज कुशवाहा ,सभासद राहुल केसरवानी ,जनसत्ता पार्टी के नेता आजम फारुकी ,भाजपा नेता ,जगदीश पटेल, ननके मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, सभासद अजीत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल ,रमेश पटेल, आजाद फारूकी ,रमेश गुप्ता, सभासद इम्तियाज अहमद , राधेश्याम पटेल , आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...