उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लगातार हो रहे वर्षा के कारण जिनके मकान गिर गये है, उन सभी की सर्वे कराकर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश

फसलों को हुई क्षति का आंकलन कराकर 48 घंण्टे के अन्दर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश

कौशाम्बी।
प्रदेश के  उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  द्वारा  मॉ शीतला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में  उप मुख्यमंत्री ने लगातार हो रहे वर्षा के कारण जिनके मकान गिर गये है, उन सभी की सर्वे कराकर सूची तैयार कर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने तथा फसलों को हुई क्षति का आंकलन कराकर 48 घंण्टे के अन्दर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें फसलों को नुकसान पहॅुचाने वाले छुट्टा घूम रहे गोवंशों/पशुओं को दिनांक 08 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाकर पकड़कर संरक्षित करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि रात्रि में गौशालाओं से गोवंशों को छोड़ दिया जाता है, जिस पर  उप मुख्यमंत्री ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कमेटी बनाकर स्थायी एवं अस्थायी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाय। उन्होंने जनपद में स्थित गौशालाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए गौशालाओं में गोवंशों को ठण्ड से बचाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाये।
उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में कोविड टीकाकरण एवं कोविड टेस्टिंग आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए जनपद में कोविड के संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही/व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में नैनो यूरिया की ड्रोन कैमरों के माध्यम से छिड़काव किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिससे किसानों को लाभ के साथ ही ड्रोन कैमरा रखने वाले को भी रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने धान खरीद की समीक्षा के दौरान डिप्टी आर0एम0ओ0 से कहा कि राइस मीलरों से वार्ता कर धान का उठान करायें तथा विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीद के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाये तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिजली के सम्बन्ध में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जर्जर तार आदि की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण की कार्यवाही किया जाय।
उप मुख्यमंत्री ने राशन वितरण की समीक्षा के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि अभी भी जो पात्र लोग छूट गये हैं उन सभी पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाया जाय तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया जाय कि जो भी पात्र लोग छूट गये है उनका राशन कार्ड बनाने में लापरवाही न बरतें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल पहुॅचाने के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि  उप मुख्यमंत्री  द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर अब तक 4813 नये पात्र लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार 600 नये पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाया गया है तथा 1478 नये पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन से लाभान्वित किया गया है, जिसमें से 753 लोगों को पेंशन की राशि भी मिल गयी है।
इस अवसर पर  विधायक सिराथू  शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी सहित जिलाधिकारी  सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  राधेश्याम विश्वकर्मा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment