प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, की आज सिविल लाइंस पार्टी कार्यालय पर महानगर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सहसंयोजक योगेश ओझा व अमित श्रीवास्तव के द्वारा पार्टी के द्वारा जो पुस्तक वा पत्रक, वितरण हेतु पार्टी द्वारा जारी किया गया है उसको रखा। और सभी सदस्यों को वितरित किया गया। महानगर संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि भाजपा शासन द्वारा जो कार्य किया गया है। उसको पत्रक के माध्यम से जन-जन तक भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अपने पूरे महानगर में मंडल के सदस्यों के द्वारा घर-घर वितरित करवाएगी। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की ओर, प्रकाशित पुस्तक को शहर व मंडल के प्रबुद्ध जन तक बांटने की बात कही। एवं उन्होंने कहा कि सभी आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देश के अनुरूप होगा। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, ने कहा झंडा, पत्रक और पुस्तक के माध्यम से पार्टी अपना 5 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। सभी का स्वागत योगेश झमाझम एवं आभार ज्ञापन अमित जौनपुरी के द्वारा हुआ ।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...