प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला मे कल्पवास का पवित्र माघ मास प्रारम्भ हो गया है। प्रतिदिन भारी संख्या मे कल्पवासी त्रिवेणी की धारा मे आस्था की डुबकी लगाते है। इस हेतु सम्पूर्ण मेला श्रेत्र मे समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये है तथा पुलिस बल द्वारा कल्पवासियों के सुरक्षित स्नान हेतु निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी दौरान आज एक छोटी लङकी जिसकी उम्र करीव 8 वर्ष रही होगी, पुल न0 05 के पास रोती हुयी मिली जो कुछ भी ठीक से अपने बारे मे जानकारी नही दे पा रही थी। ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी पुल न0 05 पूर्वी धीरेन्द्र कुमार द्वारा तत्काल बच्ची को अपने संरक्षण मे लेकर परिजनों की काफी खोजबीन की गयी।चौकी प्रभारी के अथक प्रयास के फलस्वरूप परिजनो को खोजकर बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनो द्वारा बच्ची का नाम अनन्या गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता निवासी सहडोल मध्यप्रदेश बताया गया तथा पुलिस के मानवीय कार्य की प्रशंसा की गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा चौकी प्रभारी के सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...