थरवई (प्रयागराज )। शनिवार को मां वैष्णवी पी.जी. कॉलेज थरवई में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में माँ सरस्वती के पूजन का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पी.जी कालेज के प्रबंधक कविता श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया । साक्षी गुप्ता ,मानसी मौर्य ,अशू तिवारी, कृति धुरिया, प्रिया यादव आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कॉलेज की प्रबंधक कविता श्रीवास्तव ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।और कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है ।बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा कर आशीर्वाद अवश्य लेनी चाहिए । इस मौके पर बच्चों ने पीला वस्त्र धारण कर व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों का मन मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज नारायण पाण्डेय पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक डॉ .देवेंद्र पाण्डेय जी थे । कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आये हुये सभी गणमान्य लोगों को बसंत पंचमी की मुबारकबाद दी ।कार्यक्रम का संचालन प्रिया ने की ।संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक संतोष कुमार सिंह, नवनीत मिश्र, वैभव श्रीवास्तव, राम आसरे , राजू पाण्डेय, राम आसरे पाल ,नीलेंद्र मिश्र, अखिलेश यादव ,विवेक पाल, मेहंदी हसन आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...