नैनी/प्रयागराज। जनपद में चुनावी मौसम का दौर चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जहाँ लोग अपने भाग्य को आजमाने में लगे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार पार्टियों की शाख बचाने के चक्कर में दिन रात लगे हुए हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 263 शहर दक्षिणी से बसपा पार्टी के द्वारा प्रत्याशी अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्र को मैदान में उतारा गया है। बसपा प्रत्याशी शहर दक्षिणी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा जो कि अधिवक्ता भी है, ने जनसम्पर्क किया। अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर लोगों से मुलाकात कर हाल जाना। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी पार्टी के प्रत्याशियों की भांति देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने भी बसपा के द्वारा किये गये विकास कार्यों तथा प्रदेश से अराजकता खत्म किये जाने के संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती के किये गये कार्यों का वर्णन कर पुन: फिर से प्रदेश की कमान सौंपने हेतु बसपा को वोट देने की अपील की। और मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही। अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने महेवा पूरब पट्टी एवं पश्चिम पट्टी में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोगों से मुलाकात कर वोट मांगा।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...