टीकरमाफी आश्रम में शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन

प्रयागराज । माघ मेला के काली मार्ग पर स्थित परमहंस आश्रम टीकरमाफी अमेठी शिविर में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय भी पूर्णाहुति यज्ञ में शामिल हुए और आहुतियां डाली। शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ परमहंस स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। शतचंडी महायज्ञ के प्रधान पुजारी आचार्य हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी  ने पूजा अर्चन करवाया । आचार्य हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी  ने बताया शतचंडी महायज्ञ 2 फरवरी से शुभारंभ होकर आज हवन के साथ महायज्ञ का समापन हुआ।

Related posts

Leave a Comment