माधौगढ़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि नाम समाजवादी काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी। वो सिर्फ सैफई खानदान का विकास चाहते हैं बाकी किसी का विकास न हो। ये तो सबका साथ तो चाहते हैं लेकिन सिर्फ सैफई खानदान का विकास चाहते हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है कि कि नौजवानों को टेबलेट और स्मार्ट फोन नहीं मिले। हम टेबलेट और स्मार्ट फोन युवाओं को दे रहे हैं। उन्होंने कहा, बस ये प्रदेश को लूटते रहें और इनको कोई रोकें न, मैंने भी तय किया कि दो करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट देकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर होगा, जहां कहीं भी आम नागरिक या व्यापारियों गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा और कब्जा करने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर जरूर चलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाते ही हमने कानून का राज स्थापित किया। बहू, बेटियों की रक्षा के लिए बेहतर काम किया। अवैध बूचड़खाने बंद कराए, प्रदेश के विकास के लिए बेहतर योजनाएं संचालित कीं। सरकार बनने के बाद पहले ही दौरे पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनवाने की घोषणा की थी और आज 15 हजार करोड़ के बजट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। हमारी सरकार ने केन बेतवा लिंक की परियोजना बनायी, जिससे बुंदेलखंड में सिंचाई की समस्या खत्म होगी। डबल इंजन की सरकार ने नमामि गंगे परियोजना से हर घर पानी पहुंचाने का काम किया। गरीबों को पक्के आवास दिए।उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड की खनिज संपदा को लूटने का काम किया जाता था, लेकिन हमने पांच साल में कानून के माध्यम से गुंडे माफियाओं को उनकी हैसियत में ला दिया। डकैतों का आतंक खत्म हो चुका है। गुंडे माफिया या तो जेल में हैं या फिर अपराध छोड़ चुके हैं। सपा के शासन में तमंचा वादी सरकार थी, लेकिन भाजपा ने सरकार ने विकास के कार्यों के साथ रक्षा के क्षेत्र में डिफेंस कारिडोरस्थापित करने की योजना बनायी। बुंदेलखंड में अब तोप बनेगी, जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा। खेती में किसानों को खाद बीज के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े, इसके लिए हर साल उनके खाते में सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...