प्रयागराज शहर पश्चिमी की रुचि पाण्डेय, माला तिवारी और हेमंत वर्मा, अमन सिंह भी अपनों के बीच पहुँचे, देश वापसी में सहयोग के लिए मोदी और योगी,सिद्धार्थ नाथ को धन्यवाद कहा

भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर ओझा के माता के देहांत के उपरांत शोक संवेदना उनके घर नीमसराय मंत्री पहुँचे।
प्रयागराज 8 मार्च,2022।ऑपरेशन गंगा की बदौलत यूक्रेन में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्रा रम्मन का पूरा की बेटी रुचि पाण्डेय,जयरामपुर की माला तिवारी और प्रयागराज के बेटे जयंतीपुर हेमंत वर्मा और अमन सिंह अपनों के बीच घर विगत दिनों पहुँचे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों के घर पहुंचे उन सभी को गुलदस्ता देकर मनोबल को बढ़ाया और उनके ऊपर बीती घटनाक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और उनका कुशलक्षेम लिया। सभी ने देश वापसी में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी तथा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का भूरि भूरि प्रशंसा किया। जिस तरह से भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे भारतीय विद्यार्थियों/व्यक्तियों को लाने का बीड़ा उठाया वह काबिले तारीफ थे।लग रहा था कि अब घर नही पहुँच पाएंगे।यूक्रेन में बीते पल जीवन का सबसे काला दिन था। भीषण युद्ध और बमबारी के बीच से गुजर कर दिल्ली फिर अपने घर प्रयागराज पहुँच गए। वह पल कभी भूल नहीं पाऊंगी।
              उत्तर प्रदेश सरकार के एनआरआई विभाग के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज शहर पश्चिमी के बच्चों के सुरक्षित घर वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रुचि पाण्डेय,माला तिवारी के पिता से बात किया। बेटियों और बेटों के सकुशल प्रयागराज वापसी पर स्वागत किया। तदुपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर ओझा के माता जी के देहांत के उपरांत शोक संवेदना उनके घर नीमसराय पहुँच व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Comment