रोटरी इलाहाबाद द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज।  रोटरी इलाहाबाद द्वारा अध्यक्ष रो गौरेश आहूजा की अध्यक्षता में वाइस प्रेसिडेंट रो राजीव रंजन अग्रवाल के आवास पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें क्लब सदस्यों द्वारा कई प्रकार के रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सचिव रोहित मेहरोत्रा ने बताया कि होली की रस्मोनुसार गुलाल, गुझिया व ठंडाई के बीच सदस्यों को चुटिले व हास्यास्पद टाईटलों से नवाजा गया। क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाया ,तथा जलरहित होली खेलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रो आनंद वैश्य , रो वरुण जायसवाल , रो अजय अग्रवाल , रो अभिषेक अग्रवाल , रो अजय बरनवाल , ममता अगरवाल , नीरू वैश्य , आलुषी अगरवाल , प्राची मेहरोत्रा , रो के सी केसरवानी , रो अमिताभ गर्ग , रो संदीप मिश्रा , रो ललित जायसवाल, रो राजीव भाटिया , रो तरूण भाटिया आदि मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment