सुरक्षा मानको की अनदेखी कर चल रहे कारखाना से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

घनी आवादी के बीचोबीच  मेहदौरी गंगादर्शन के हौलीपर में  है गैर पंजीकृत  कारखाना
प्रयागराज । मेहदौरी स्थित गंगादर्शन  आवासीय स्कीम से सटी पुरानी आवादी हौलीपार में पिछले कई वर्षों से कुटीर उद्योग कारखाना सुरक्षा मानकों की अवहेलना करते हुऐ मानक के विपरीत कारखाना संचालित है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शिवकुटी के अंतर्गत मोमबती व खाद्य सामग्री वस्तुओं का निमार्ण किया जाता है। उक्त कारखाने में लगभग एक दर्जन से महिला वर्कर सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक कार्य करते है। आठ बाई 18 के कमरे में ग्राउंड फ्लोर पर संचालित है तथा प्रथम व द्वितीय तल पर किरायेदार रहते है। गौरतलब है कि उक्त कारखाने का श्रम विभाग द्वारा न तो पंजीकरण किया गया है और न ही प्रदूषण विभाग तथा अग्नि शमन विभाग से नोड्यूज प्राप्त है। जबकि  आवादी के बीचोबीच इस तरह के कारखाने खोलने के कोई प्राविधान नही है। यदि खोलना बहुत ही जरूरी है तो श्रम, प्रदूषण व अग्निशमन विभागों से लाइसेंस व अनुमति प्राप्त किया जाना जरूरी है। इस संदर्भ में कारखाना मालिक अशोक अग्रवाल से पूछा गया कि सुरक्षा के मानकों का पालन क्यो नही है कोई दुर्घटना होने पर कैसे रोकथाम होगी? तो श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्षों से कारखाना चल रहा है कोई घटना तो नही घटी जब होगी तब देखा जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने श्रम विभाग, प्रदूषण व अग्नि शमन विभाग से उक्त कारखाने का  स्थलीय निरीक्षण कराकर समुचित कार्यवाही की मांग की है तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के साथ चल रहे कारखाने को सुरक्षा की दृष्टि से आवादी से हटवाने का कष्ट करें। तथा नियमो का अतिक्रमण कर कारखाना चलाने वाले मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही का अनुरोध किया है।

Related posts

Leave a Comment