आइपीएल के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड है एम एस धौनी के नाम

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर बेशक क्रिस गेल हैं, लेकिन छक्कों के मामले में कई शानदार रिकार्ड्स एम एस धौनी के नाम पर भी दर्ज है। इसमें से  एक रिकार्ड है आइपीएल मैचों में सबसे आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड। आइपीएल में अब तक जितने भी मैच खेले गए उनमें अगर 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर सीएसके टीम के कप्तान एम एस धौनी का नाम आता है। आइपीएल के पिछले 14 सीजन में मैचों के आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के एम एस धौनी ने लगाए हैं। उन्होंने आइपीएल मैचों के आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में अब तक कुल 50 छक्के जड़े हैं और पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं एम एस धौनी के बाद ऐसा कमाल करने के मामले में किरोन पोलार्ड का स्थान दूसरा है जिन्होंने 30 छक्के लगाए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 23 छक्कों के साथ मौजूद हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 23 छक्के लगाए हैं और वो भी रोहित के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

आइपीएल मैचों के अंतिम ओवर (20वें ओवर) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

50 छक्के – MS Dhoni

30 छक्के – किरोन पोलार्ड

23 छक्के – रोहित शर्मा

23 छक्के – हार्दिक पांड्या

22 छक्के – रवींद्र जडेजा

Related posts

Leave a Comment