आग लगने से किसानों का सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

नवाबगंज। रविवार को शहजादपुर गांव के सामने गेहूं के खेत में किसी कारणवश आग लग जाने के कारण सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शहजादपुर ग्राम सभा से शुरू हुई आग ने उलदा ग्रामसभा तक की गेहूं के फसल को अपने चपेट में ले लिया सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सूचना पर चौकी इंचार्ज मंसूराबाद राजेश कुमार उप निरीक्षक रमेश यादव व अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उच्चअधिकारियों को इसकी सूचना पर तहसीलदार सोरांव व थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय भी मौके पर पहुँचे किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ग्राम सभा उलदा में त्रिभुवन पटेल की 3 बीघा, राकेश कुमार 28 बिस्वा गिरीश चंद्र 3 बीघा, जग लाल 3 बीघा, रामचंद्र 2 बीघा सुभचंद्र डेढ़ बीघा संतोष कुमार 3 बीघा, राम जरूर 2 बीघा, सुजाता गौतम 5 बीघा, ननकी 5 बीघा, राम मूरत 1 बीघा, देखी कल्लू शाहिद निसार तीन की 3 बीघा, रामबहादुर 1 बीघा, राकेश कुमार 1 बीघा, कृष्ण मुरारी व भाई की 3 बीघा, शीतला दिन रामसहाय 1 बीघा, संग्राम सिंह जबर सिंह सरबजीत सिंह मानिक सिंह राम कुमार,दिलीप कुमार,अनिल तुलसी देवी का 12 बीघा,भोलानाथ 10 बिस्वा,जगलाल 3 बीघा, गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व सांसदमीडिया प्रभारी उमेश तिवारी भी मौके पर पहुँचे और किसानों को ढाढ़स बंधाया व एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्या से वार्ता कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की  जिसपर एसडीएम ने किसानों की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया

Related posts

Leave a Comment