शॉर्ट सर्किट से राइस मील में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

घंटों बाद दो फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया
 उत्तराव (प्रयागराज)। उतरांव थाना क्षेत्र के नीमी थरिया स्थित कृष्णा सिल्की राइस मील व आटा मील में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग में लाखों का सामान चावल बोरी जलकर राख हो गई। घंटो बाद दो फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया।नीमी थरिया निवासी लल्लू केसरवानी जिनका बेटा कृष्णा जो नीमी थरिया में ही कृष्णा सिल्की के नाम से राइस मील चलाता है। शुक्रवार लगभग 2:30 बजे के करीब राइस मील में कार्य चल रहा था। उसी दरमियान शॉर्ट सर्किट हुआ अचानक रखा हजारों बोरे में आग लग गई।वर्कर जब तक कि आग पर काबू पाते तब तक आग विकराल रूप कर लिया। आग की खबर क्षेत्र में तेजी के साथ फैल गई।वही मौके पर हजारों लोग जमा हो गए। आग को बुझाने में जुटे रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पा पा रहे थे।सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे आग बुझाने में जुट गए। घण्टो बाद जब आग पर काबू नहीं मिला तो दूसरी फायर ब्रिगेड फूलपुर से पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों मिलकर आग पर काबू पाया। आग में 10000 बोरी नई व 5000 पुरानी बोरी चावल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी ने बताया कि लगभग लाखों का सामान आग की चपेट में आया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड में नियुक्त पुलिस कर्मी जमकर मेहनत की।फायर ब्रिगेड में नियुक्त पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार आग बुझाने में जुटे रहे। आग लगने की सूचना उप जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को भुक्तभोगी ने दी है।

Related posts

Leave a Comment