श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव तक अपनी नवनिर्वाचित सरकार को चलाने के लिये बुधवार को 35 राज्य मंत्रियों और तीन उप मंत्रियों की नियुक्ति के साथ अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। राष्ट्रपति ने अपने सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे को नये रक्षा राज्य मंत्री नियुक्त किया, जो उनके 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का पहले से ही हिस्सा हैं। हालांकि, राष्ट्रपति के भतीजे एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पुत्र नमल राजपक्षे को कोई पद नहीं दिया गया है।इन 38 नये मंत्रियों में न तो किसी महिला को शामिल किया गया है और न ही तमिल एवं मुस्लिम अल्पसंख्यक को शामिल किया गया है। हालांकि, 16 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिपरिषद में दो तमिल एवं एक महिला शामिल किये गये थे। गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि इन पदों को विशेषाधिकार के तौर पर नहीं मानना चाहिए, ये सभी पद हमारे घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करने और जनता की भलाई के लिये अपने कार्य को लागू करने के लिये हैं।
Related posts
-
जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली... -
52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में आए महज 100 दिन न हुए हुए हैं। हैं।... -
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान
ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल...