प्रयागराज। मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2022 अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी कांत मिश्र 84 खंभा से अपने अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता संघ सभागार में अपना नामांकन करते हुए पर्चा दाखिल किया श्री मिश्र सन 1991, 92 कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजई होते हुए बाहर काम करने में अपना स्थान कायम करते हुए सन 2000-2002 संयुक्त मंत्री, सन 2009-2011 उपाध्यक्ष पद 2014-15 वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन 2016-17 वरिष्ठ उपाध्यक्ष,2018-19 उपाध्यक्ष के रूप में लगातार विजयी होते चले जा रहे हैं सन 2014 -15 में अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर का एक आंदोलन चला इनका नेतृत्व श्री मिश्र ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी किया था। मिश्र एक सरल और अधिवक्ताओं के बीच में सभी के चहेते बने हुए हैं अधिवक्ता के बीच ही नहीं अपितु जनपद में अपने कार सहेली सरल स्वभाव के कारण जनप्रिय बने रहते है इसी स्वभाव के कारण हर कोई इनको अपने हृदय से लगा कर के अपना आशीर्वाद दिया साथ में चल रहे हैं सभी अधिवक्ता साथियों ने विजय होने की मनोकामना देते हुए अपना अपना शुभ आशीष प्रदान किये
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...