अधिवक्ता संघ चुनाव 2022 अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी कांत मिश्र ने अपना नामांकन किया दाखिल

प्रयागराज।  मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2022 अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी कांत मिश्र 84 खंभा से अपने अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता संघ सभागार में अपना नामांकन करते हुए पर्चा दाखिल किया श्री मिश्र सन 1991, 92 कार्यकारिणी  सदस्य के रूप में विजई होते हुए बाहर काम करने में अपना स्थान कायम करते हुए सन 2000-2002 संयुक्त मंत्री, सन 2009-2011 उपाध्यक्ष पद 2014-15 वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन 2016-17 वरिष्ठ उपाध्यक्ष,2018-19 उपाध्यक्ष के रूप में लगातार विजयी होते चले जा रहे हैं सन 2014 -15 में अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर का एक आंदोलन चला इनका नेतृत्व श्री मिश्र ने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी किया था। मिश्र एक सरल और अधिवक्ताओं के बीच में सभी के चहेते बने हुए हैं अधिवक्ता के बीच ही नहीं अपितु जनपद में अपने कार सहेली सरल स्वभाव के कारण जनप्रिय बने रहते है इसी स्वभाव के कारण हर कोई इनको अपने हृदय से लगा कर के अपना आशीर्वाद दिया साथ में चल रहे हैं सभी अधिवक्ता साथियों ने विजय होने की मनोकामना देते हुए  अपना अपना शुभ आशीष प्रदान किये

Related posts

Leave a Comment