प्रयागराज । बहादुरगंज का इलाक़ा जहाँ बड़ी संख्या मे हिन्दू और मुस्लिम एक साथ रहते हैं और दशहरा होली दिवाली हो या रमज़ान ईद या बक़रीद सभी मिलजुल कर मनाते हैं।हामिद क़ुरैशी उर्फ पुनऊ लाल के बहादुरगंज स्थित निवास पर रोज़ा इफ्तार मे एक बार फिर से क़ौमी यकजहती देखने को मिली जहाँ गुप्ता केसरवानी और वैश्य बिरादरी के लोग रोज़ादारों की सफ मे शुमार रहे वहीं तमाम मुस्लिम भाईयों ने भी साथ बैठ कर रोज़ा खोला। हामिद क़ुरैशी के साथ असद क़ुरैशी ,अमजद आदि रोज़ादारों की खिदमतगुज़ारी मे पलकें बिछाए हर एक की आव भगत मे लगे रहे। रोज़ा इफ्तार के साथ बाजमात नमाज़ ए मग़राबैन भी मौलाना नादिर हुसैन की क़यादत मे अदा की गई। मौलाना अनस ने क़ौमो मिल्लत की फलाह व बहबूदी के साथ मुल्के हिन्द मे अमनो अमान के साथ हलाल रिज़्क़ मे बरकत , सेहत हलाल मालो दौलत मे बढ़ोतरी व सलामती की दूआ कराई। इस मौक़े पर शाहरुक , मो०रईस,मो सैफ , मो० सैफ ,शाहिद ,हाफिज़ रिज़वान ,हाफिज़शहनवाज़ ,सै०मो०अस्करी ,इरफान हैदर, अनुराग सुक्ला,रिंकु गुप्ता,निषाद वँशी, नन्ना सेट,समेत बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...