प्रयागराज । जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को 14 मई, 2022 को आयोजन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु जनपद न्यायालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें, जिससे कि लोगो को आयोजित होेने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी हो सके तथा वे अपने लम्बित वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करा सकें।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व सम्बंधी, बैंक के ऋण सम्बंधी वाद, विद्युत सम्बंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मृदुल कुमार मिश्रा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला रोजगार अधिकारी चंद्रकांत व जिला सूचना अधिकारी इन्द्रमणि पाण्डेय, बीमा कम्पनी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...