प्रयागराज । करनाईपुर, भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती डॉ भीमराव युवा एकता मंच द्वारा सिकंदरा बाजार में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर जगत नारायण सिंह ने केक काटकर बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश पाल भाजपा जिला मंत्री ने भी बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व के विषय में लोगों को बताया। कि बाबा साहब की परिकल्पना थी। कि समाज में सामाजिक समता एवं समरसता तथा समतामूलक समाज की संरचना ही उनका मुख्य उद्देश था। इस मौके पर शंकर लाल साहू विश्व हिंदू परिषद, आशुतोष केसरवानी विश्व हिंदू परिषद जिला कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र प्रताप सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष कमला नगर, शांति कुमार अंबेडकर डॉक्टर भीमराव युवा एकता मंच अध्यक्ष, संजय मौर्य, राजा राम प्रजापति, अशफाक अहमद, दिलीप सिंह, सत्य लाल, प्रदीप कुमार शर्मा, कार्तिकेय पांडेय, राजू वर्मा, अवनीश द्विवेदी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...