प्रयागराज।फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल सोमवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि सांसद केशरी देवी पटेल ने सबसे पहले बेनी माधव मंडल में निराला जी की मूर्ति स्थल पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया तथा अपने हाथों से निराला जी मूर्ति को भी साफ किया तथा उसके पश्चात बड़े हनुमानजी के पास जगदीश भगवान मन्दिर पर निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन कर शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं को निःशुल्क पानी उपलब्ध हो इससे बड़ा पुण्य कोई कार्य नहीं हो सकता उसके बाद परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन तेज गति से कदापि न चलाए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाऐं तथा बाईं तरफ से कभी भी ओवर टेक न करें सांसद ने यातायात विभाग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भरत निषाद मंडल अध्यक्ष राजेश पाठक उपाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद,लाल जी यादव,मनोज शर्मा,विजय दुबे,भानू सिंह,सरदार पतविन्दर सिंह,श्वेता श्रीवास्तव, वीरू सोनकर,विजय पटेल,चन्द्रिका पटेल आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...