होलागढ़।वि ख होलागढ़ के प्रा वि अचलूपुर में प्रधानाध्यापक बालकृष्ण शुक्ल ने स्मार्ट क्लास बनाने के लिए स्मार्ट टी वी लगवाया जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने किया बताते चलें कि ख शि अधिकारी ने कहा कि होलागढ़ का यह प्रथम विद्यालय है कि शासन के मंशा के अनुरूप स्मार्ट क्लास चलाया जाएगा और यह भी कहा एक माह के अंदर समस्त प्रधानाध्यापक को स्मार्ट क्लास चलाना पड़ेगा इसलिए आप सब स्मार्ट टी वी खरीदें इस मौके पर ए आर पी गुंजन सिंह गहरवार, आशुतोष कुमार, दुर्गेश केसरवानी, फिरोज आलम एवं संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा,बिमबेश त्रिपाठी,शशिता मिश्रा, रामकृष्ण पांडेय,गौरव विश्वकर्मा,मोनी विश्वकर्मा, जितेंद्र पांडेय,तनू शुक्ला, सुरुचि यादव, रंजना, सुनील शुक्ला, वन्दना त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, प्रदीप मिश्रा, शशिकांत त्रिपाठी आदि दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे
Related posts
-
फडणवीस की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बताया कि उनकी बेटी दिविजा ने... -
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक...