प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप मंत्री आशीष पटेल 12 मई को प्रयागराज आगमन

लखनऊ।
प्रदेश के  प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप मंत्री  आशीष पटेल 12 मई 2022 की सुबह लखनऊ से प्रस्थान कर  प्रयागराज आयेंगे। मंत्री  का प्रयागराज आगमन के रास्ते मे स्वागत कार्यक्रम लालगोपालगंज, वि०स० फाफामऊ, स्वागत सभा-नवाबगंज, वि०स० फाफामऊ, स्वागत कार्यक्रम मलाक हरहर, वि०स० फाफामऊ, स्वागत कार्यक्रम शिवगढ़, वि०स० सोरांव, स्वागत कार्यक्रम सोरांव, वि०स० सोरांव, स्वागत सभा सधनगंज, वि०स० सोरांव मे किया जायेगा।
मंत्री  द्वारा पूर्वाहन  11:30 बजे स्वागत सभा/माल्यार्पण-श्रीनाथ पटेल  की प्रतिमा पर कलन्दरपुर, वि०स० सोरांव मे की जायेगा। इसके बाद मंत्री  का स्वागत कार्यक्रम सिकन्दरा, वि०स० फूलपुर, स्वागत कार्यक्रम बहरिया, वि०स० फूलपुर किया जायेगा। शोक संवेदना व्यक्त करने अतनपुर, वि०स० फूलपुर जायेंगे।
मंत्री  अपराह्न मे  सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण ढोकरी, वि०स० फूलपुर मे करेंगे। इसके बाद  मंत्री  का स्वागत कार्यक्रम फूलपुर, वि०स० फूलपुर, स्वागत कार्यक्रम सराय हरीराम, वि०स० प्रतापपुर, स्वागत कार्यक्रम उग्रसेनपुर, वि०स० प्रतापपुर,,
स्वागत कार्यक्रम-प्रतापपुर, वि०स० प्रतापपुर, स्वागत सभा-मुहीउद्दीनपुर, वि0स0 प्रतापपुर, स्वागत कार्यक्रम-सिरसा, वि0स0 प्रतापपुर, स्वागत कार्यक्रम-धौरहरा, वि०स० हण्डिया, स्वागत सभा दमगढ़ा, वि०स० हण्डिया, स्वागत कार्यक्रम-बलीपुर, वि०स० प्रतापपुर, स्वागत कार्यक्रम सहसों टोल बूथ, वि०स० फूलपुर
मे किया जायेगा। मंत्री  द्वारा शाहूजी महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण सहसों, वि०स० फूलपुर मे किया जायेगा। इसके  आदत मंत्री का स्वागत कार्यक्रम रहिमापुर, वि०स० फूलपुर स्वागत कार्यक्रम/एवं प्रबुद्ध नागरिकों से वार्ता नारायन पैलेस, अन्दावा, वि०स० फूलपुर मे किया जाएगा।
मंत्री  द्वारा शाम मे सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,अलोपीबाग, वि०स० शहर उत्तरी मे किया जायेगा। शाम  मे ही भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण/स्वागत
सभा-हाईकोर्ट के सामने, वि०स० शहर पश्चिमी मे किया जायेगा।
मंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, प्रयागराज मे करेंगे। आगे का कार्यक्रम बाद मे जारी किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment