सोशल मीडिया के माध्यम से दंगा भड़काने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
लालगोपालगंज । भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद प्रयागराज जनपद के अटाला में हुए विवाद के बाद नवाबगंज इलाके में बवाल कराने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है । पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू को हिंदुओं काफ़िर और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए । भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है । नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज निवासी अरशद पुत्र मोइनुद्दीन ने भाजपा नेत्री द्वारा की गई कथित बयान के बाद अटाला में पत्थरबाजों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया के जरिए विवादित टिप्पणी कर अपने समाज के लोगों को भड़काने के लिए पोस्ट डालना शुरू कर दिया था । पोस्ट के माध्यम से पुलिस को चुनौती दिया था कि यदि नूपुर शर्मा को फांसी नहीं दी जाती है तो मुसलमान इस बार ईटपत्थर नहीं गोली और बारूद से जवाब देगा इस तरह के भड़काऊ पोस्ट डालने लगा इसकी भनक पुलिस को लगी तो पोस्ट करने वाले अरशद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई जांच में पुलिस को उसके मोबाइल से कई भड़काऊ पोस्ट और मुस्लिम कट्टरपंथी से जुड़े वीडियो मिले हैं आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया । पकड़ा गया आरोपी युवक के खिलाफ पहले से लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज है ।
अरशद सिद्दीकी फेसबुक पर बना था अरशद फारुकी
लालगोपालगंज । दंगा कराने की साजिश रचने वाला युवक मूल रूप से सिद्दीकी जाति का बताया जाता है अरशद सिद्दीकी फ़ेसबुक पर अरशद फारुकी के नाम से आईडी बना रखा था ऐसा माना जा रहा है हिन्दू समाज को छोड़कर लालगोपालगंज मे अन्य से अधिक फारुकी बिरादरी की जनसंख्या है । अति संवेदनशील श्रेणी मे आने वाला लालगोपालगंज कस्बा की अमन चैन और माहौल बिगाड़ने के लिए अपने साथ फारुकी समाज के लोगो को अरशद जोडना चहता था । जो अरशद फारुकी के नाम से आईडी बनाकर भड़काऊ पोस्ट कर दंगा कराने की साजिश रचा था लेकिन पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट को गंभीरता से लेते हुये दंगा होने से पहले ही अरशद सिद्दीकी के मंसूबे को नाकाम कर दिया जाच के दौरान फेसबूक पर इसकी अलग अलग नाम से तीन आईडी मिली है इसके द्वारा लगातार दंगा भड़काऊ तथा कट्टरपांति पोस्ट किया गया है । फिलहाल पुलिस इनके करिबियों और किसके कहने पर अरसद ने ऐसा कदम उठाया था इसकी जाच मे जुटी है ।
पुलिस को खुलेआम दे रहा था धमकी
अटाला मे पत्थरबाजो के खिलाफ हुई पुलिस कार्यवाही के बाद आरोपी अरसद पुलिस को खुलेआम चेतावनी दे रहा था सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करते हुये सीधे तौर पर लिखा था की अगर नूपुर शर्मा को फासी नहीं दी जाती है तो इस बार मुसलमान पत्थर से नहीं गोली और बारूद से जवाब देगा । मामले मे पुलिस ने केश दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।