नगर क्षेत्र में इन दिनों शासन की तरफ से निर्देशित यू डाइस कोड का डाटा भरवाया जा रहा है जिसमें नगर के पास कुल 693 विद्यालय है। जिसमें सभी परिषदीय, उच्च प्राथमिक,ऐडेड इंटर कॉलेज, समाज कल्याण, माइनॉरिटी, मदरसे इत्यादि सम्मिलित हैं। यू डाइस में भरे गए डाटा के अनुसार ही शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन विद्यालयों में किया जाता है, अतः यह डाटा पूर्णता त्रुटि रहित निर्धारित समय अवधि के अंदर भरा जाए, यह वर्तमान में सर्वाधिक प्राथमिकता पर है। इस संदर्भ में दिनांक 17/6/2022 को महानिदेशक महोदय के द्वारा की गई बैठक में 25 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है एवं इसको इसी अवधि में पूर्ण कराने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश एवं कठोर चेतावनी भी दी गई हैं। इस संदर्भ में नगर शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह के द्वारा यह बताया गया की 87 परिषदीय विद्यालयों में से लगभग संपूर्ण विद्यालयों का डाटा भर लिया गया है, इसके अतिरिक्त समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए विभागाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करके निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत उन्हें पूर्ण करा लिया जाएगा। साथ ही साथ इंटर कॉलेज के लिए डीआईओएस महोदय अनुरोध करके उन विद्यालयों की मार्कशीट तब तक रोक दी जाएगी जब तक उनके द्वारा यू डाइस का डाटा नहीं भरा जाता, तथापि मान्यता प्राप्त विद्यालय इस क्षेत्र में कुछ समस्या पैदा कर रहे हैं जहां पर अभी विद्यालय बंद है, या स्टाफ नहीं है इस प्रकार का बहाना बनाकर यू डाइस प्रपत्र या तो लिया ही नहीं जा रहा या फिर वे एक बार लेने के उपरांत उसे भरकर दे नहीं रहे, ऐसी स्थिति में उन्हें यह चेतावनी दी जाती है कि किसी भी स्थिति में अधिकतम 24 तारीख तक उपर्युक्त डाटा को भरना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यों में सहयोग न करने एवं शासकीय आदेशों के अनुपालन में लापरवाही करने के कारण उनके विद्यालय की मान्यता की प्रत्याहरण की कार्यवाही की संस्तुति कर दी जाएगी, एवं इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उनका स्वयं होगा। अतः किसी भी स्थिति में 24 जून तक अपने विद्यालय का यू डाइस प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...