हाई स्कूल मे 88.18% ,इन्टर मे 85.33% छात्र सफल हुऐ
=====================
प्रयागराज। उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वषॅ 2022 की हाई स्कूल तथा इन्टर की परीक्षाफल घोषित कर दिया । डाॅ सरिता तिवारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक तथा दिब्यकान्त शुक्ल ने घोषित किया ।
हाई स्कूल मे कुल 88.18% छात्र सफल हुए लडको से लडकियाँ आगे निकली 91.69%लडकियो ने सफलता हासिल की है तो वही लडके 85.25% ने सफलता हासिल की । कानपुर नगर के प्रिन्स पटेल 97.67%अंक पा कर प्रदेश मे प्रथम स्थान पर रहे तो वही संस्कृति ठाकुर मुरादाबाद तथा किरन कुशवाहा कानपुर नगर 97.50%अंक पा कर प्रदेश मे दूसरे स्थान पर रहे ।
वही इन्टर मे कुल 85.33% छात्र सफल हुऐ परन्तु लडको से लडकियाँ आगे रही लडकिया कुल 90.15%सफल रही वही लडके कुल 81.21%सफलता हासिल की ।
वही फतेहपुर की दिब्यांशी 95.5% के साथ प्रदेश मे टाप की वही प्रयागराज की अंशिका यादव तथा बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंंह ने 95% अंक के साथ प्रदेश मे दुसरे स्थान पर रहे ।