होलागढ़/ प्रयागराज।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को पूरे देश भर की विभिन्न इकाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके पश्चात देश भर में महासंघ अपनी इकाइयों को परिष्कृत और परिमार्जित करने के लिए शुद्धिकरण अभियान चलाएगा जिसमें क्षद्म अभिलेख प्रस्तुत करके बने हुए सदस्यों को निष्कासित किया जाएगा
उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने देते हुए बताया कि मुख्य आयोजन प्रतापगढ़ जनपद की तहसील इकाई कुंडा द्वारा मानिकपुर के सनराइज अतिथि गृह में आयोजित किया जा रहा है जहां महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डा० वृंदावन त्रिपाठी रत्नेश का हीरक जयंती समारोह भी मनाया जाएगा श्री धुरिया ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के पश्चात सभी इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा जी के निर्देशानुसार सभी इकाइयों में शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें गलत अभिलेख अथवा क्षद्म जानकारी देकर सदस्य बने हुए साथियों को संगठन से निष्कासित कर दिया जाएगा और आगामी वर्ष में पूर्ण रूप से लेखन और पत्रकारिता को समर्पित साथियों को ही महासंघ ने जगह दी जाएगी श्री धुरिया ने बताया कि विगत दिनों कई जनपदों और प्रदेशों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं कि पत्रकारिता से दूर दूर तक जिनका कोई वास्ता नहीं है वह भी क्षद्म अभिलेख प्रस्तुत करके संगठन की सदस्यता प्राप्त कर लिए हैं इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है और उन्हें सचेत किया गया है कि यदि उनके जिले अथवा तहसील में कोई भी गैर पत्रकार अथवा ऐसा कोई सदस्य जो पत्रकारिता से संबंध नहीं रखता है उसे सदस्य बनाया गया है तो तत्काल चिन्हित करके उसे हटाएं और अगले वर्ष उसका नवीनीकरण कदापि ना करवाएं अन्यथा उस पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी
एक अहम जानकारी देते हुए श्री धुरिया ने बताया कि व्हाट्सएप पर न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चलाने वाले पत्रकारों में केवल संपादकों को ही संगठन से जोड़ा जाएगा और एक जिले में यूट्यूब अथवा न्यूज़ पोर्टल से सिर्फ एक सदस्य बनाए जाएंगे यह देखा गया है कि एक ही यूट्यूब चैनल के अथवा पोर्टल के एक ही तहसील में कई सदस्य बन गए हैं जिसका कोई अर्थ नहीं है ऐसी दशा में महासंघ शुद्धिकरण अभियान चलाकर अपनी साख बचाने के लिए संगठन को पूर्ण रूप से परिष्कृत एवं परिमार्जित करेगा श्री धुरिया ने बताया कि अनुशासन और जांच प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी कर दिया गया है और उससे 31 अगस्त तक पूरा विवरण मंगाया गया है