राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

प्रयागराज। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0  नितिन अग्रवाल मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।  मंत्री  ने आबकारी विभाग के राजस्व संग्रह की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर  मंत्री  ने राजस्व वसूली को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डल के सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित की जाये। राजस्व वसूली में कमी पाये जाने पर सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। शत-प्रतिशत राजस्व वसूली वाले जनपदों के अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा। बैठक में मण्डल से आयें हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा  मंत्री  को स्टाफ की कमी के बारे में जानकारी दी गयी, जिसपर  मंत्री  के द्वारा आश्वस्त किया गया और कहा कि जिन जनपदों में पर्याप्त स्टाफ/आबकारी सिपाही उपलब्ध नहीं है, वे इसकी सूचना लिखित में हमें उपलब्ध करायें, जिससे कि जल्द से जल्द स्टाफ/आबकारी सिपाही की कमी को दूर किया जा सके।  मंत्री  ने सभी अधिकारियों से कहा कि छापेमारी की लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री/निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगायें। इस अवसर पर मण्डल के सभी जिलों के आबकारी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment