सीतापुर | जहां बारिस न होने से गांजरी क्षेत्र का अन्नदाता काफी परेशान है वही इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिये एक बाबा ने अनिश्चित काल के लिये अन्न जल त्याग कर अपनी धूनी रमा दी जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है बाबा क्षेत्र में चर्चा का विषय खेतों में लगी फसलें सूखने लगी है वहीं बरसात न होने के कारण किसान अपने खेतों में धान की रोपाई मक्का,ज्वार,बाजरा,उडद आदि की फसलों की बुआई नही कर पा रहा है बरसात न होने से क्षेत्रीय किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है किसानों की इस बिकराल समस्या को देखते हुये व इन्द्र देव को प्रसन्न करने के लिये सकरन की ग्राम पंचायत नकैला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी 70 वर्षीय बाबा टाऊं दास सोमवार की सुबह मंदिर के बाहर प्रांगण में आग जलाकर धूनी रमा कर बैठ गये बाबा का कहना है कि यह तपस्या जब तक पानी नही बरसेगा तब तक चलेगी बाबा बगैर अन्न जल के इस भीषण गर्मी व बिकराल धूप में आग के किनारे बैठ कर तपस्या कर रहे है बाबा द्वारा की जा रही कठिन तपस्या को देखने के लिये हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे है अब देखना यह है कि बाबा जी की तपस्या से इन्द्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते है या नही खैर जो भी हो यह तो अभी भविश्य के गर्भ में है समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...