खेलो इंडिया गेम्स में प्रयागराज के संदीप सरोज ने पोलवाट में मध्य प्रदेश के लिए जीता गोल्ड मेडल

प्रयागराज ! मन में हौसला और लगन हो तो कोई भी कार्य  मुश्किल नहीं होता क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ।  कहां जाता है कि खिलाड़ियों की दिशा और दशा सुधारने में कोच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोच घनश्याम यादव का प्रयास रंग लाया । ऐसा ही कुछ कर दिखाया प्रयागराज जिले के   वादीपुर गांव विकासखंड मऊआइमा के रहने वाले संदीप कुमार सरोज है । जिन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया गेम्स में प्रयागराज जिले के पोलवाट खिलाड़ी संदीप सरोज ने मध्यप्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर गांव के साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स सरजू सराय स्टेडियम गुवाहाटी असम में आयोजित हुआ । खेलो इंडिया गेम्स में प्रयागराज जिले का  राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप कुमार सरोज ने 4.05मी ऊंची छलांग लगाकर  गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इसी तरह संदीप ने पंजाब के संगरूर में आयोजित 65वें राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक चैंपियनशिप 4.10मी ऊंची छलांग लगाकर  गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया । संदीप सरोज मौजूदा समय में तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर भोपाल में एथलेटिक कोच घनश्याम यादव द्वारा उसकी प्रतिभा में दिनों दिन निखार लाने का प्रयास  किया जा रहा है जिसकी बदौलत संदीप ने सन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व  करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया । उसके बाद सन् 2019 में आंध्र प्रदेश के  विजयवाड़ा शहर के  नागार्जुन यूनिवर्सिटी में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4. 45 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत में तीसरा स्थान प्राप्त  कर अपने पिता मन्नी लाल सरोज और मां मालती देवी का नाम रोशन किया ।  पोलवाट खिलाड़ी से कोच बने घनश्याम यादव ने  पोलवाट  के क्षेत्र में लगातार दस वर्षों तक डटा रहा और हमारे अथक प्रयास से उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , और पूर्व राज्यपाल रामनाईक व  केन्द्रीय खेल मंत्री द्वारा सम्मानित होने का मौका मिला ।  एथलेटिक कोच घनश्याम यादव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता विकास खंड के जददूपुर पोस्ट छितपालगढ निवासी घनश्याम यादव है जो भोपाल में तात्या टोपे स्टेडियम टी टी नगर भोपाल में प्रशिक्षक के पद पर तैनात हैं। संदीप सरोज को भारत में गोल्ड मेडल जीतने पर फूलपुर से सांसद केसरी देवी पटेल कैविनेट मंत्री मोती सिंह जिला पंचायत सदस्य हिन्दू अभिषेक यादव विधायक धीरज ओझा , विश्वनाथ गंज विधायक डॉ आर के वर्मा जिला अध्यक्ष गंगापार कन्हैयालाल पांडे  आदि राजनेताओं द्वारा फोन पर बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment