प्रयागराज/श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों में सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र ने मत्था टेका एवं श्रद्धालुओं के दर्शन कर विश्व कल्याण की अरदास की व किन्नर समाज द्वारा भजन कर आते-जाते श्रद्धालुओं को अपनी ध्वनि से मंत्रमुग्ध कर शिवभक्ति रंग में रंग दियाl जिससे प्रयागराज का वातावरण शिव भक्ति की
अलौकिक छटा बिखेर भाव विभोर रहा थाl
सरदार पतविंदर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,काशी क्षेत्र,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कई धार्मिक स्थल में भ्रमण करते हुए माथा टेका व श्रद्धालुओं से कहा कि कावड़ यात्रियों की हरसम्भव सहायता-सहयोग करिए जिससे आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण हो सकेl