मोहर्रम के मौके पर सैदाबाद में निकाला गया ताजिया

सैदाबाद। सैदाबाद के विभिन् गांवों में मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाले गये। जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सैदाबाद मैं मंगलवार को इस्लामिक महीने के मोहर्रम का  ताजिया शांतिपूर्व कई गाँव बीन्दा ,आसेपुर  ,अंजना ,सैदाबाद ,धोकरी  से ताजिया के जुलूस निकाले गये।ताजिया सैदाबाद पुरानी बाजार से होते हुऐ कर्बला शाम 7बजे पहुचा अकीदतमंद ने फतिया पढ़ी अमन और शांति दुआ मांगी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये बड़ी संख्या में स्थानीय  पुलिस के जवान व पीएसी के जवान मौजूद रहे। इस मौके पर सैदाबाद चौकी एस आई अवधेश सोनी , सिपाही अभिजीत शुक्ला ,श्रीश मिश्रा आकाश सिंह सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे सैदाबाद से ताजियादार आमिर ,  मो साबिर, मो असलम, सेबू आलम ,बुलबुल शाह ,आवेश राईन,इम्तियाज अहमद, राजू शाह, डाँ परवेज, शरीफ शाह सीज्जन नकवी, हैदर नकवी,श्याम बाबा मिश्रा प्रधान सैदाबाद,  शाहनवाज शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment